Success story of Tilak mehta
Success Story: स्कूल जाने की उम्र में शुरू किया बिजनेस, आज 17 साल की उम्र में ₹100 करोड़ की कंपनी के हैं मालिक Tilak Mehta: 17 साल के तिलक मेहता आज करीब 100 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक हैं। तिलक ने महज 13 साल की उम्र में बिजनेस की शुरुआत की थी। स्कूल जाने की छोटी-सी उम्र में तिलक 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं। बचपन की एक घटना से तिलक को बिजनेस शुरू करने का आइडिया आया था। Curated By सौरभ दीक्षित | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 22 Nov 2023, 7:00 am हाइलाइट्स गुजरात में पैदा हुए तिलक मेहता पेपर एन पार्सल के फाउंडर हैं बचपन की एक घटना से तिलक को बिजनेस शुरू करने का आइडिया आया था तिलक की कंपनी का आज करोड़ों रुपयों में है टर्नओवर सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें who is tilak mehta तिलक मेहता आपका प्यार फिर लौटकर आएगा आपकी लाइफ में या नहीं, जानिए प्रसिद्ध ज्योतिषी से | नई दिल्ली: जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं उस दौरान एक बच्चे ने अपनी मेहनत के दम पर 100 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी। इस बात पर काफी लोगों को यकीन नहीं होगा। लेकिन ऐ...